Delhi Election 2025 voting: दिल्ली में विधानसभा चुनाव (delhi election voting) के लिए मतदान शुरू हो चुका है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आज एक ही चरण में मतदान हो रहा है। आज दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज एवीएम में कैद हो जाएगा। वोटिंग के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग जारी है जोकि शाम 6 बजे तक चलने वाली है। इसी कड़ी में दिल्ली की सीएम आतिशी (cm atishi) ने कहा कि दिल्ली का चुनाव आम चुनाव नहीं है। दिल्ली पुलिस खुल्लम खुल्ला (cm atishi on BJP) बीजेपी को चुनाव (cm atishi on delhi police) लड़वा रही है।
#Delhielection2025voting #cmatishi #AAP #BJP #Congress #delhielectionvoting #delhipolice