हिंदू मान्यताओं के अनुसार, मनुष्य का शरीर पाँच तत्वों – पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश – से निर्मित होता है। पुराणों और उपनिषदों में वर्णित है कि मृत्यु के बाद शरीर का दहन इन पंचतत्वों में विलीन हो जाता है। ऐसा माना जाता है कि जब शरीर को अग्नि में जलाया जाता है, तो अग्निदेव उसे शुद्ध कर लेते हैं और आत्मा को उसके अगले गंतव्य, अर्थात् मोक्ष या पुनर्जन्म के लिए तैयार कर देते हैं। गरुड़ पुराण में भी वर्णित है कि शव जलने से आत्मा को संसारिक बंधनों से मुक्त होने का मार्ग प्राप्त होता है, जिससे वह बिना किसी अड़चन के अपनी यात्रा जारी रख सके.
#hindudharmmedahsanskar #hindudharmmeantimsanskarkaisehotahai #daahsanskarhindudharm #sanatanmedaahsanskarkekyareasonhai #intrestingfactabouthindu
~PR.396~HT.336~