VIDEO: ग्रैंडमास्टर प्रग्गनानंदा का चेन्नई एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

Patrika 2025-02-06

Views 4.3K

चेन्नई. ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रग्गनानंदा विश्व चैंपियन डी गुकेश को हराकर टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट जीतने के बाद चेन्नई लौट आए। एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि मैं इस टूर्नामेंट को जीतकर बहुत खुश हूं और यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि दो भारतीय, दो तमिलनाडु के लोगों ने अंत में टाई-ब्रेक में खेला। हम दोनों ने अच्छा खेला। उनको (डी गुकेश) भी बहुत-बहुत बधाई, उन्होंने वाकई बहुत अच्छा खेला। दरअसल, शतरंज ग्रैंडमास्टर आर. प्रग्गनानंदा ने 2 फरवरी को नीदरलैंड में टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट जीता, उन्होंने विश्व चैंपियन डी गुकेश को टाईब्रेकर में 2-1 से हराया। वहीं, चेन्नई एयरपोर्ट पर तमिलनाडु खेल विकास प्राधिकरण (एसडीएटी) के अधिकारी शतरंज ग्रैंडमास्टर आर. प्रग्गनानंदा का नीदरलैंड से स्वागत किया। इस दौरान ग्रैंडमास्टर प्रग्गनानंदा ने कहा मेरे लिए 2024 का अंत अच्छा नहीं रहा इसलिए मैंने इसके (टूर्नामेंट) लिए कड़ी मेहनत की। मैं इस साल की इतनी शानदार शुरुआत कर खुश हूं। गुकेश ने भी अच्छा खेला। यह एक रोमांचक टाईब्रेकर था।

प्रग्गनानंदा ने आगे कहा, गुकेश द्वारा विश्व चैम्पियनशिप जीतना या अर्जुन एरिगैसी द्वारा 2800 (शास्त्रीय शतरंज में एलो रेटिंग) को पार करना जैसे अन्य भारतीय शतरंज खिलाडिय़ों के परिणामों ने मुझे और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। दूसरा कारण यह था कि मैं अपने खेल से खुश नहीं था। मैं बेहतर खेलना चाहता था। इसलिए मैंने अभ्यास जारी रखा। उन्होंने कहा, मैं हर टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। मैं इस टूर्नामेंट से आत्मविश्वास हासिल करूंगा। हमने (उसके और गुकेश ने) खेलों के बारे में बहुत कम बात की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS