VIDEO: घने कोहरे से चेन्नई एयरपोर्ट पर 25 से अधिक उड़ानें प्रभावित

Patrika 2025-02-06

Views 28

चेन्नई. चेन्नई एयरपोर्ट पर मंगलवार को घने कोहरे से विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई। दृश्यता कम होने की वजह से पायलटों को उड़ान भरने और विमान उतारने में कठिनाई हुई, जिसके चलते कई उड़ानों में देरी हुई और कुछ विमानों को अन्य शहरों की ओर मोडऩा पड़ा। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, 6 विमानों को बेंगलूरु, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद की ओर मोड़ा गया, जबकि 15 से अधिक प्रस्थान करने वाली उड़ानों में देरी हुई। कुल मिलाकर 25 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि विमानों के परिचालन में सुबह छह-सात बजे के बीच देरी हुई और मस्कट एवं दुबई जैसे स्थानों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें पास के तिरुपति और हैदराबाद एयरपोर्ट भेजा गया।

इन विमानों को किया डायवर्ट

- ब्रिटिश एयरवेज की लंदन से आ रही फ्लाइट (317 यात्री) को बेंगलूरु भेजा गया।
- ओमान एयरलाइंस की मस्कट से आ रही फ्लाइट (252 यात्री) को बेंगलुरु डायवर्ट किया गया।
- एयर इंडिया एक्सप्रेस की कुवैत से आ रही फ्लाइट (148 यात्री) को चेन्नई में लैंडिंग न मिल पाने के कारण हवा में चक्कर काटना पड़ा।

इन रूटों की उड़ानें हुई प्रभावित
चेन्नई से दिल्ली, मदुरै, कोयम्बत्तूर, तूतीकोरिन, विजयवाड़ा, अंडमान, लंदन और सिंगापुर जाने वाली उड़ानों में देरी हुई।

मौसम विभाग ने क्या कहा?

भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के क्षेत्रीय पूर्वानुमान के अनुसार, तमिलनाडु और तेलंगाना के कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा, आंतरिक कर्नाटक के इलाकों में भी सुबह सामान्य से मध्यम कोहरा बना रह सकता है।
कोहरे का असर ट्रैफिक पर भी पड़ा
सुबह-सुबह चेन्नई में लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ा, जिससे यातायात की गति धीमी रही और कई उड़ानों में देरी हुई। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले एयरलाइन से उड़ान की स्थिति की पुष्टि कर लें।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS