Delhi Assembly Election के नतीजों पर Ajay Rai ने दी प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2025-02-08

Views 12

वाराणसी, यूपी: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि शराब के धंधे में आम आदमी पार्टी पूरी तरह से लिप्त हो गई। जनता ने अरविंद केजरीवाल को रास्ता दिखाया है। भाजपा की सरकार केंद्र में है अब दिल्ली में उन्हें काम करना होगा। दिल्ली को चमकाने का काम शीला दीक्षित ने किया है अब बीजेपी आगे काम करे। दिल्ली में हमारा वोट प्रतिशत बढ़ रहा है, हम आगे और मजबूती से लड़ेंगे। वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव पर अजय राय ने कहा कि मिल्कीपुर जीत ली और दिल्ली जीत ली लेकिन कुंभ में जितने लोग मारे हैं उसका पश्चाताप कब करेंगे। चुनाव आयोग अपनी भूमिका में नहीं है।

#ajayrai #congress #upcongress #delhielectionresult #delhiassemblyelection

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS