मेक इन इंडिया पर है भारत का फोकस : PM Modi

IANS INDIA 2025-02-11

Views 14

दिल्ली - ऊर्जा सप्ताह के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में कई Discoveries और बढ़ते पाइपलाइन इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण, नैचुरल गैस की सप्लाई बढ़ रही है। और इसी कारण, आने वाले समय में नैचुरल गैस का उपयोग भी बढ़ने वाला है। इन सारे क्षेत्रों में आपके लिए निवेश की बहुत सारी संभावनाएं बन रही हैं।आज भारत का बहुत बड़ा फोकस, मेक इन इंडिया पर है, लोकल सप्लाई चेन पर है। हम लोकल मैन्युफेक्चरिंग को सपोर्ट कर रहे हैं। दस साल में भारत की सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्यूफैक्चरिंग का विस्तार हुआ है। ये क्षमता 2 गीगावॉट से बढ़कर करीब 70 गीगावॉट हो गई है। भारत बहुत तेज गति से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की तरफ बढ़ रहा है। इतने बड़े देश की डिमांड पूरा करने के लिए बैटरीज़ और स्टोरेज कैपेसिटी के क्षेत्र में हमें बहुत तेज़ी से काम करना है। इसलिए इस वर्ष के बजट में भी हमने ग्रीन एनर्जी को सपोर्ट करने की संबंधित अनेक घोषणाएं की हैं। एनर्जी में हो रहा हर निवेश , नौजवानों के लिए नई जॉब्स क्रिएट कर रहा है, ग्रीन जॉब्स के अवसर बना रहा है।

#PMMODI #MAKEININDIA #GREENJOBS #GREENENERGY #GAS #SOLAR

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS