Bhagya Lakshmi | ऋषि-लक्ष्मी के बीच बढ़ी नज़दीकियां, अनुष्का ने दी शालू को चुनौती! | 11 Feb | Zee TV

Views 187

भाग्य लक्ष्मी के आगामी एपिसोड में रोमांस और ड्रामा का तड़का लगने वाला है! ऋषि और लक्ष्मी के बीच नज़दीकियां बढ़ती दिखेंगी, जब ऋषि गलती से लक्ष्मी से टकरा जाता है और उसे गिरने से बचा लेता है। इस खास पल में दोनों को अपने गहरे रिश्ते का अहसास होता है। इसी बीच, ऋषि लक्ष्मी से पूछता है कि क्या वह उसे छोड़ने की सोच रही है, लेकिन इससे पहले कि लक्ष्मी कुछ कह पाती, शालू खुशखबरी लेकर आती है कि आयुष अब ठीक है। दूसरी ओर, शालू जेल में अनुष्का से मिलती है, जहां अनुष्का उसे चुनौती देती है कि वह आयुष को कभी उससे अलग नहीं कर पाएगी, जिससे एक नया ड्रामा शुरू हो जाता है!

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS