PM Awas Yojna से डीकेन नगर के लोगों की बदली जिंदगी

IANS INDIA 2025-02-12

Views 10

नीमच ( मध्य प्रदेश ) - नीमच जिले के जावद तहसील के डीकेन नगर परिषद में लगभग 1000 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्के मकान का सपना पूरा हुआ है। पक्का आवास पा कर हर हितग्राही बहुत खुश है। डीकेन नगर के हितग्राही हरिओम जोशी ने बताया कि मैं पहले वार्ड नं 3 में कच्चे मकान में रहता था, अब हमें प्रधानमंत्री आवास योजना में हमें सहयोग मिला। हमने नया मकान बनाया है। हमें 2.5 लाख रुपए नरेन्द्र जी मोदी की योजना के तहत मिला है। हम इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी को बहुत बहुत धन्यवाद और आभार करते हैं। डीकेन नगर की एक दलित विधवा महिला विशनी बाई ने बताया कि वो पहले कच्चे मकान में रहती थी और उस मकान में बरसात होने पर तीनों बच्चियों को और उसे बहुत ही परेशानी होती थी। फिर नगरपालिका वालों ने मेरा प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म भरा और फिर मोदीजी की योजना से मुझे 2.5 लाख रुपए मिले। उससे मेरा ये पक्का कमरा बना। मैं तो मोदीजी का आभार मानती हूं कि मुझे गैस कनेक्शन भी मिला, शौचालय भी मिला और मुझे पक्का मकान भी मिला।

#PMAY #PMMODI #MP #NEEMUCH

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS