Kumbh में स्नान करने को लेकर Raman Singh के बयान पर Bhupesh Baghel ने किया पलटवार

IANS INDIA 2025-02-13

Views 1

रायपुर, छत्तीसगढ़: राज्य विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के भाग्य संबंधी बयान पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "क्या इसका मतलब यह है कि ओपी चौधरी, विजय शर्मा, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत और अजय चंद्राकर की किस्मत में नहीं है? किस्मत का फैसला करने वाला तो भगवान है। यह उस पर निर्भर करता है कि वह किसे बुलाता है और किसे नहीं। जहां तक ​​मेरी बात है, मेरी आस्था पूरी है। जीवन की पहली यात्रा प्रयागराज की थी। तब से मैं लगातार जाता रहा हूं। लेकिन प्रमुख त्योहारों के दौरान जब भीड़ अधिक होती है, तो वीआईपी को वहां जाने से बचना चाहिए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और वीआईपी की आवाजाही से काफी व्यवधान होता है।"

#Raipur #Chhattisgarh #RamanSingh #PrayagrajKumbh #holydip #bhupeshBaghel #Congress #BJP #VIPmovement #Devotees

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS