Tejasvi Surya ने Aero India 2025 कार्यक्रम में उड़ाई HTT-40  

IANS INDIA 2025-02-13

Views 3

बेंगलुरु, कर्नाटक: बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने एयरो इंडिया 2025 का दौरा किया और भारत के स्वदेशी बुनियादी प्रशिक्षक विमान एचटीटी-40 पर उड़ान भरी। उड़ान के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि यह एक अद्भुत अनुभव था। HTT-40 भारत का सबसे उन्नत प्रशिक्षण विमान है जिसे पूरी तरह से HAL में भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया गया है। देश के सभी पायलट इसी विमान पर प्रशिक्षण लेते हैं। 2012 में यूपीए सरकार के दौरान, इस स्वदेशी विमान को प्रोत्साहित करने के बजाय स्विस कंपनी से पिलाटस विमान खरीदने पर ₹3,000 करोड़ खर्च किए गए। इस सौदे में ₹400 करोड़ का भ्रष्टाचार भी शामिल था।

airforce #airforce2025 #hal #aero #aerospace #aeroindia #aeroindia #bjp #upa #nda #aircraft #indianaircraft #indianscientist

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS