swm...यहां बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच 190 करोड़ का बजट कर दिया पास

Patrika 2025-02-15

Views 0

सवाईमाधोपुर. जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को नगरपरिषद की साधारण सभा की बैठक दोपहर ढाई बजे से कार्यवाहक सभापति मेघा वर्मा की अध्यक्षता में हुई। ढाई घंटे तक चली बैठक में शहर में पट््टा वितरण, क्षतिग्रस्त सडक़ें, खराब रोडलाइट, अतिक्रमण, साफ-सफाई, मोरम व नालों की सफाई सहित कई मुद््दो छाए रहे। पक्ष-विपक्ष के पार्षदों ने ओर से शहर की समस्याओं को लेकर मुद््दे उठाए है। इसके बाद शहर के विकास को लेकर 190 करोड़ रुपए का बजट पास किया। बैठक में कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों के बीच में तीखी नोंक झोंक भी हुई। अंत में हंगामे के बीच नगरपरिषद ने शहर के विकास के लिए 190 करोड़ का बजट पास किया। बैठक में कार्यवाहक आयुक्त नरसी मीणा, कार्यवाहक सभापति मेघा वर्मा सहित कांग्रेस व भाजपा के पार्षद मौजूद रहे।
मीडिया को नहीं दी बैठक की सूचना
नगरपरिषद की साधारण सभा शुक्रवार को हुई लेकिन मीडिया को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई। नगरपरिषद की ओर से साधारण सभा को लेकर मीडिया को कोई सूचना या पत्र नहीं जारी किया गया। इससे कई मीडियाकर्मी बैठक में नहीं पहुंच पाए।

बैठक में किस पार्षद ने कौनसा मुद््दा उठाया
1. बैठक में वार्ड नंबर 39 के कांग्रेस पार्षद पुरूषोत्तम जोलिया ने बताया किउनके वार्ड में महिला स्नागर में छत का कार्य अधूरा पड़ा है। परमहंस आश्रम के पीछे रैगर श्मशान पर टीनेशड, चबुतरा निर्माण कार्य यदि 15 दिन में कार्य चालू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंन दस सूत्री मांगों को लेकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
2. पूर्व नेता प्रतिपक्ष कपिल जैन ने कहा कि बजट में 190 करोड़ का बजट लिया है। इस बजट से पहले बीते बजट से वार्डों को कोई फंड नही मिला। उन्होंने सभी पार्षदों को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से मिलने का मुद््दा उठाया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है और नाहरगढ़ बायोलिजक पार्क के पास पट्टे दिए हैं तो रणथम्भौर में भी जीरो लाइन पट्टे क्यों नहीं दिए जा रहे हैं। इसका तुरंत निर्णय हो। जैन ने शहर को आवारा मवेशियों व बंदरों के आतंक से मुक्त करवाने की मांग की।
3. शहर वार्ड 30 के भाजपा पार्षद मंजीत सिंह ने कहा कि शहर में सडक़ विकास कार्य के लोकार्पण की पट्टियां लगा दी लेकिन सडक़ें नहीं बनी है। ठेकेदार ने पैसे उठा लिए। इस पर अधिकारियों ने कहा कि शिलान्यास की पट्टियां लगाई है। जिनका काम होना बाकी है। इसे जल्द करवाया जाएगा।
4. वार्ड 21 के भाजपा पार्षद चंदन सिंह ने कहा कि पिछले विधायक ने 60 से 70 करोड़ रूपए की सडक़ों की घोषणा की थी। जो आज तक नहीं बनी है।
5. वार्ड 57 के भाजपा पार्षद पदम जैन ने कहा कि सब्जी मंडी के पास डंप यार्ड हटाने की मांग की। बजरिया क्षेत्र पीडब्ल्यूडी के तहत है तो फिर नगर परिषद दुकान बेचकर पट्टे दे। जबकि मकानों के पट्टे देने के नाम पर नगर परिषद पीडब्ल्यूडी का नाम लेकर पल्ला झाड़ देती है। उनके इलाके के लोगो को पट्टे मिले।
6. वार्ड नंबर पांच के पार्षद प्रतिनिधि अमित चौधरी ने कहा कि शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे। ऐसे में नियमित वार्डों में नियमित रूप से सफाई हो। सीवरेज लाइन ऐसी गलियों में डाल दी है। जहां मशीन नहीं जा पाती है। इस समस्या का निस्तारण हो।
7. वार्ड 44 के पार्षद प्रतिनिधि सलीम ने बताया कि उनके वार्ड में पेयजल की समस्या है। इसका निस्तारण हो।
8. कांग्रेस पार्षद गिर्राजसिंह गुर्जर ने महिला शौचालयों की साफ-सफाई, बरवाड़ा बस स्टैण्ड पर शौचालय के बाहर ठेलों से हो रहे अतिक्रमण को हटाने का मुद््दा रखा।
8. उप सभापति अली मोहम्मद ने कहा कि शहर में पट्टे नहीं बन रहे हैं। सदन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा जाए। इससे जीरो लाइन के पट्टे बनाए जा सकें। उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर यूआईटी के पास गलती से गई जमीन वापस ली जाए। नगर परिषद क्षेत्र में राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा लाइट किराए पर लेते जिन्हें स्वंय खरीदी जाए। इस पर आयुक्त नरसी मीणा ने कहा कि सफाई के लिए प्रत्येक वार्ड में एक प्रभारी लगाए, जो प्रत्येक सप्ताह पार्षदों से समस्या को जानकर समाधान करवाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS