Mahakumbh में बड़ी संख्या में आस्था की डुबकी लगा रहे VVIP

IANS INDIA 2025-02-15

Views 2

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: तीर्थनगरी प्रयागराज में आयोजित अलौकिक, अद्वितीय और अविस्मरणीय महाकुंभ का आज 34वां दिन है। देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ आकर पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगा रहे हैं। इसी के साथ बड़े राजनेताओं, मंत्रियों, सांसदों और अधिकारियों का रेला भी महाकुंभ में उमड़ रहा है। जैसे-जैसे महाकुंभ के समाप्ति की तारीख नजदीक आती जा रही है संगम स्नान करने वाले वीवीआईपी की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संगम नगरी पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि महाकुंभ एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतिबिंब है और हर कोई यहां से एकता का संदेश लेकर जा रहा है। महाकुंभ पहुंच कर पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाने वालों में आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नाम भी शामिल रहा। उन्होंने अपने परिवार समेत संगम घाट पर पवित्र स्नान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भारत की आध्यात्मिक धर्म संस्कृति का अद्भुत महाकुंभ है और सभी के कल्याण व समृद्धि का महाकुंभ है। वहीं संगम स्नान करने पहुंची केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #DigitalMahakumbh #LoksabhaSpeakerOmBirla #PiyushGoyal #AnnapoornaDevi #RajivShukla

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS