VIDEO: चेन्नई में महंगी हो सकती है ऑटो और टैक्सी की सवारी

Patrika 2025-02-20

Views 281

चेन्नई. चेन्नई में ऑटो-रिक्शा का किराया 12 साल बाद बढऩे की संभावना है, परिवहन मंत्री एसएस शिवशंकर ने विभिन्न ऑटो-रिक्शा चालक यूनियनों के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया है कि मामले को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के ध्यान में लाने के बाद जल्द ही किराए में संशोधन किया जाएगा। उन्होंने यह आश्वासन गिण्डी में परिवहन और सडक़ सुरक्षा आयुक्तालय में ऑटो-रिक्शा चालक यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान दिया।

चर्चा में भाग लेने वाले उरीमाई कुरल के महासचिव जाहिर हुसैन ने कहा कि सभी यूनियनों ने बिना किसी देरी के ऑटो-रिक्शा किराए को तुरंत तय करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मंत्री ने सभी यूनियन प्रतिनिधियों के विचार सुने और आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री के ध्यान में लाए जाने के बाद किराए में जल्द ही संशोधन किया जाएगा। यूनियनों ने सरकार से न्यूनतम किराया 50 रुपए और उसके बाद 25 रुपए प्रति किलोमीटर तय करने का आग्रह किया।
2013 में हुआ था ऑटोरिक्शा किराए में संशोधन

राज्य सरकार ने आखिरी बार 2013 में ऑटो-रिक्शा किराए में संशोधन किया था, जिसमें पहले 1.8 किलोमीटर के लिए 25 रुपए और अतिरिक्त किलोमीटर के लिए 12 रुपए तय किए गए थे। फरवरी 2022 में मद्रास उच्च न्यायालय ने ऑटो किराए में संशोधन करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद परिवहन विभाग ने हितधारकों से परामर्श करने के लिए एक समिति बनाई थी लेकिन किराए में संशोधन नहीं किया गया।
पता नहीं कब होगा संशोधन

सीआईटीयू समर्थित ऑटो टैक्सी थोझिलालार संगम के महासचिव एस बालासुब्रमण्यम ने कहा कि मंत्री ने एक बार फिर बिना कोई समय सीमा दिए ऑटो-रिक्शा किराए में संशोधन करने का आश्वासन दिया। हमें नहीं पता कि सरकार ऑटोरिक्शा किराए में कब संशोधन करेगी। इस बीच हुसैन ने कहा कि उनके संघ ने जोर देकर कहा कि परिवहन अधिकारियों को जुर्माना लगाना चाहिए। नियमों का उल्लंघन कर बाइक टैक्सियों पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS