CM Sukkhu के मंदिरों के दान का उपयोग करने के फैसले पर बोले Mahant Ravindra Puri

IANS INDIA 2025-02-28

Views 9

वाराणसी, यूपी: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा मठ मंदिरों से मदद मांगने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि मैंने हिमाचल के मुख्यमंत्री को पहले भी देखा है उन्होंने कभी भी सनातन के पक्ष में बात नहीं कही है। हमेशा सनातन का विरोध किया है। मैं पूछना चाहता हूं उन्होंने सनातन के लिए क्या काम किया है। हमें बदले की भावना से काम नहीं करना है। सभी मठ मंदिर उनका सहयोग करें। वहीं ममता बनर्जी द्वारा 10 दिन की छुट्टी वाले बयान पर रवींद्र पुरी ने कहा कि ममता बनर्जी के मन में जब भी आता है वह सनातन के खिलाफ बयान बाजी करती हैं। ममता बनर्जी की राजनीति मुस्लिम वोटरों से है। ममता बनर्जी की राजनीति का अब अंत होने वाला है।

#Cmsukkhu #AkhilBhartiyaakhadaparishad #HimachalPradesh #mamatabanerjee

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS