Who Is Himani Narwal: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल सोनीपत के कथूरा गांव की रहने वाली थीं. वह युवा कांग्रेस रोहतक ग्रामीण की जिला उपाध्यक्ष भी थीं. उनकी गिनती कांग्रेस की साहसी, जागरूक और सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में होती थी. भारत जोड़ो यात्रा हो या कांग्रेस का कोई अन्य अभियान, हिमानी ने हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. उन्होंने वकालत की पढ़ाई की थीं और रोहतक में किराए पर रहती थीं.
#HimaniNarwal #HimaniNarwalcongress #HimaniNarwalcongressleader #congress #rahulgandhi
~PR.115~HT.318~ED.118~