World Wildlife Day: गिर नेशनल पार्क में पीएम मोदी की ‘जंगल सफारी’

IANS INDIA 2025-03-03

Views 3

नई दिल्ली: आज विश्व वन्यजीव दिवस है और पूरी दुनिया में इस अवसर पर वन्यजीवों की रक्षा और उनके संरक्षण के प्रति जागरूरता फैलाई जाती है। वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे के इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी की। पीएम मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं और आज अपने दौरे के आखिरी दिन की शुरुआत उन्होंने राज्य के जूनागढ़ जिले में स्थित गिर राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी से की। उन्होंने खुली जीप पर सवार होकर गिर नेशनल पार्क की जैव विविधिता का दीदार किया, साथ ही एशियाई शेरों को भी अपने कैमरे में कैद किया। गिर वन्यजीव अभ्यारण एशियाई शेरों का सबसे बड़ा नेचुरल हैबिटेट है और केंद्र व राज्य सरकार की ओर से इनके संरक्षण के लिए काफी कुछ किया जा रहा है। आपको बता दें कि 20 दिसंबर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 68वें सत्र में हर साल 3 मार्च को संयुक्त राष्ट्र विश्व वन्यजीव दिवस मनाने की घोषणा की थी। यह दिवस वन्यजीवों और जैव विविधता के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश देता है। विश्व वन्यजीव दिवस का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाए रखना, वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनके संरक्षण की दिशा में वैश्विक प्रयासों को बढ़ावा देना है।

#PMNarendraModi #GirNationalPark #WorldWildlifeDay #GujratVisit #PMModiinGujrat #VishwaVanyajivDiwas #JungleSafari #AsiaticLion #PMModiJungleSafari #WildLifeConservation #Biodiversity

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS