PM Modi के Gir National Park दौरे पर Harish Rawat की प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2025-03-03

Views 9

दिल्ली: विश्व वन्यजीव दिवस पर पीएम मोदी के गिर राष्ट्रीय उद्यान के दौरे पर कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है लेकिन इससे पहले गिर के जंगल में शेर बड़ी संख्या में मरने लगे थे, जिससे उनका संरक्षण महत्वपूर्ण हो गया था। वन्यजीव संरक्षण की परंपरा कांग्रेस शासन के दौरान शुरू हुई थी, इंदिरा गांधी ने इस पर काफी जोर दिया था। मेरा मानना ​​है कि वन्यजीव संरक्षण सभी के लिए राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की टिप्पणी को लेकर हरीश रावत ने कहा कि यह टिप्पणी अपमान नहीं है। हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय गौरव का विषय हैं और कांग्रेस ने हमेशा उनका समर्थन किया है। यह कांग्रेस सरकार ही थी जिसने खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया और विभिन्न पुरस्कार शुरू किए। किसी को भी इस तरह की टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।

#gir #nationalpark #pmmodi #wildlife #gir #girjungle #girwildlife #narendramodi #pmmodigirvisit #congress #indiragandhi #wildlifesanctury #gujarat #indiancricketeam #rohitsharma #viratkohli

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS