कृषि उपज मंडी में जिंसों की बंपर आवक

Patrika 2025-03-05

Views 32

प्रतापगढ़. कृषि उपज मंडी में सरसों की बंपर आवक देखने को मिली। इससे यहां मुख्य द्वार को बंद करना पड़ा। वहीं बाहर रोड पर वाहनों का जाम लग गया। इस पर आवागमन भी बाधित हो गया। यहां दोपहर तक अवकाश के बाद मंडी खुलते ही किसान बड़ी संख्या में अपनी उपज लेकर पहुंचे। जिससे मंडी परिसर में भीड़ जमा हो गई। मंडी के बाहर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई। किसान सुबह से ही अपने वाहन लेकर पहुंचना शुरू हो गए। जिसमें ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और पिकअप व अन्य वाहनों में भरकर सरसों समेत उपज लेकर मंडी पहुंचे। लेकिन अधिक भीड़ के कारण उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा है। गौरतलब है कि इस बार उपज की अच्छी पैदावार अच्छी हुई है। जिससे किसान अपनी उपज बेचने के लिए उत्साहित हैं। हालांकि, भारी आवक के कारण मंडी में जगह की कमी हो गई। व्यापारियों के अनुसार, सरसों के दाम इस समय तेज बने हुए हैं। जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलने की उम्मीद है। मंडी प्रशासन ने यातायात को नियंत्रित करने और खरीदी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS