सीएचओ का धरना-प्रदर्शन जारी, मांगों को लेकर कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

Patrika 2025-03-05

Views 20.4K

प्रतापगढ़. जिले के कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर का मिनी सचिवालय के बाहर धरना प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर ने आज अपनी मांगों को लेकर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर नाथूलाल मीणा ने बताया कि अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिले थे। अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। लेकिन उनके द्वारा कोई आश्वासन नहीं दिया। इस पर यहां चार मार्च से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मिनी सचिवालय के बाहर शुरू किया। ज्ञापन में बताया कि छोटी सादड़ी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 28 फरवरी को हेड अकाउंट सर्वे के संबंध में जो आदेश जारी किया है, उसे निरस्त किया जाए। जिले में कार्यरत किसी भी कम्यूनिटी हेल्थ ऑफीसर को किसी अन्य स्थान पर नहीं लगाया जाए। एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत सीएचओ को प्रतिवर्ष मानदेय वृद्धि दी जाए। सभी को महीने की 5 तारीख तक आवश्यक रूप से भुगतान किया जाए। एनपीएस लागू कर समय पर उसका रिफंड किया जाए। सभी मांगों को लेकर उनका धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। इसको लेकर जिला कलक्टर को अपना मांग पत्र सौंपा और समस्याओं के समाधान की मांग की है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS