Gurugram Municipal Corporation elections की मतगणना जारी, DCP करण गोयल ने दी जानकारी

IANS INDIA 2025-03-12

Views 67

गुरुग्राम, हरियाणा: हरियाणा नगर निकाय चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित होंगे। गुरुग्राम नगर निगम चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई है। डीसीपी करण गोयल ने कहा, "सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। सरकारी अधिकारी परिसर में मौजूद हैं, साथ ही मतगणना एजेंट भी मौजूद हैं। उम्मीदवारों के अपने एजेंट हैं जो अंदर बैठते हैं। इसके अलावा, मीडिया कर्मियों और समर्थकों के लिए केंद्र के भीतर निर्दिष्ट क्षेत्र आवंटित किए गए हैं।" इसके साथ ही एडीसी हितेश कुमार मीना ने कहा, "मेयर पद के लिए दो उम्मीदवार हैं। सबसे पहले मेयर के लिए मतगणना होगी, उसके बाद पार्षदों के लिए मतगणना होगी।"

#GurugramElectionResultLive #GurugramNagarNikayElection2025Result #GurugramNagarNigam #MunicipalElection #BJP #Congresscandidates #HaryanaMunicipalPolls

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS