Cabinet Decisions : कैबिनेट ने दी नक्सलवादी आत्मसमर्पण-पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 को मंजूरी

Patrika 2025-03-12

Views 38.6K

Cabinet Decisions : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक 12 मार्च को सीएम हाउस कार्यालय रायपुर (Raipur) में हुई। बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में डिप्टी सीएम द्वय अरुण साव व विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वन मंत्री केदार कश्यप, वाणिज्य व उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और महिला व बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित थीं। बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री अरुण साव (Deputy CM Arun Sao) ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद (Naxalism) की समस्या के समाधान के लिए छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति 2025 को साय कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की है। इस नीति (Naxal Surrender Rehabilitation Policy) के तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों (Naxalites) को आर्थिक सहायता, पुनर्वास, शिक्षा, सुरक्षा जैसी सुविधाओं का प्रावधान किया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS