ढोल की थाप पर फागुल्नी गीतों संग जलाई होलिका, रंगों से खेली होली

Patrika 2025-03-14

Views 15

सीमावर्ती क्षेत्र में होली को लेकर उत्साह व उमंग
गडरारोड में पंडित गौरी शंकर पालीवाल ने उत्तम चंद भूतड़ा, पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह सोढ़ा से विधिवत होलिका का पूजन करवाया। इसके बाद होलिका दहन किया गया ।युवाओं ने प्रतिकात्मक प्रहलाद को बाहर निकालकर परिक्रमा ली।
इस दौरान उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने होलिका का परिक्रमा ली।
धमाल फगुआ गीतों की प्रस्तुति
उसके बाद स्थानीय महेश्वरी भवन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में भजन कीर्तन के साथ धमाल फगुआ होली के गीत प्रस्तुत किए गए। देर रात्रि तक चले इस आयोजन में चंग की थाप पर गुलाल के साथ होली के फाग गाए गए । बाद में आरती करके प्रसाद वितरण किया गया। शुक्रवार सुबह से ही रंगों की होली खेलनी शुरू हुई जो दोपहर तक चलती रही। इस बार रंगों की बजाय गुलाल से होली खेली गई। कस्बेवासियों ने एक दूसरे के घर पहुंच कर होली की शुभकामनाएं दी। पूर्व सरपंच रमेश चंद्र चांडक ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सुख शांति से होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS