हनुमान बेनीवाल का हरीश के विधानसभा क्षेत्र में जोरदार स्वागत

Patrika 2025-03-16

Views 56

उमड़ा लोगों का हुजूम, जेसीबी से पुष्पवर्षा
कांग्रेस के दिक्कत नेता हरीश चौधरी के विधानसभा क्षेत्र बायतु में आरएलपी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार बाड़मेर पहुंचे बेनीवाल के काफिले में हजारों की तादाद में शामिल युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं ने नारेबाजी कर उत्साह दिखाया
आरएलपी प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का रविवार को बायतु पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने स्वागत किया । बायतु मुख्य बाजार स्थित रेलवे फाटक पर हुए स्वागत कार्यक्रम में जेसीबी व हाईड्रो से फूल बरसाए गए। स्वागत कार्यक्रम से बाजार में भारी भीड़ उमड़ी जिसमें युवा, बुजुर्ग, महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बेनीवाल के काफ़िले ने जैसे ही बायतु कस्बे में प्रवेश किया सड़कें खचाखच भर गई। बायतु के पास ही रास्ते में हनुमान बेनीवाल एवं भाजपा नेता मानवेन्द्र सिंह जसोल की मुलाक़ात हुई। दोनों नेता गर्मजोशी से एक-दूसरे मिले व हालचाल जाने। स्वागत कार्यक्रम आरएलपी कार्यकर्ता अशोक सांई, हनुमान काकड़, जगदीश राव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हरीश-हनुमान के बीच बयानबाजी की लड़ाई- गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल व हरीश चौधरी के बीच लम्बे समय से बयानबाजी की लड़ाई चल रही है। इतना ही नहीं हरीश चौधरी के सामने आरएलपी से चुनाव लड़ चुके उम्मेदाराम बेनीवाल को सांसद चुनाव से पहले कांग्रेस से टिकट दिलवा कर हरीश ने जितवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके चलते भी दोनों के बीच बयानबाजी की लड़ाई है। कुछ साल पहले हनुमान बेनीवाल के काफिले पर बायतु में हमला हुआ था जिसको हनुमान बेनीवाल ने हरीश चौधरी की साजिश बताया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS