विकास की राह खुलेगी, सुविधाओं का होगा विस्तार: अरनोद को नगर पालिका बनाने की घोषणा पर अभिनंनद समारोह आयोजित

Patrika 2025-03-17

Views 120

अरनोद. हाल ही में राज्य सरकार की ओर बजट में अरनोद ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा करने पर रविवार को सांसद चंद्रप्रकाश जोशी व राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग के केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कस्बे में सांसद जोशी और मंत्री मीणा का जेसीबी से फूल बरसाकर स्वागत किया गया। इसके बाद नागदेड़ा रोड स्थित रिसोर्ट में समारोह का आयोजन किया गया। यहां कस्बे में सांसद जोशी, मंत्री मीणा और भाजपा जिला अध्यक्ष महावीरसिंह कृष्णावत का अरनोद में नगर पालिका बनने के बाद पहली बार आने पर उपखण्ड कार्यालय से खुली जीप में बैठाकर मुख्य बाजार में होते हुए नागदेड़ा रोड तक जुलूस निकाला गयाा। जिसका जगह पुष्पवर्षा व आतिशबाजी से साथ स्वागत किया गया। इसके बाद समारोह आयोजित किया गया। अरनोद मंडल मीडिया प्रभारी पवन धाकड़ ने बताया कि सांसद जोशी ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। साथ कहा पार्टी के सभी कार्यकर्ता सरकार की योजना आम जनता तक पहुंचने का काम करें। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख बद्रीलाल पाटीदार, पूर्व नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी, प्रतापगढ़ मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ईश्वर कुमावत, जिला मंत्री शांतिलाल मीणा, गणपत धनगर, अरनोद मंडल अध्यक्ष बालूराम डांगी, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश कोठारी, मंडल महामंत्री मुन्नालाल डांगी, केशुराम मीणा, एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमृतलाल मीणा, शमशेर खान, नगर मंडल अध्यक्ष ईश्वर चौधरी, सरपंच संगीता राणा, पूर्व सरपंच शांति मीणा, विशाल जैन समेत कई लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री संजय शाह ने किया। कैबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा ने कहा कि क्षेत्रवासियों की यह लंबे समय से मांग थी जो पूरी हुई है। अरनोद के नगर पालिका में क्रमोन्नत होने से विकास की नई राह खुलेगी। जिससे क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार होगा। मुख्यमंत्री की यह सौगात विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ के उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ता एक महत्वपूर्ण कदम है।
पेयजल संकट शीघ्र दूर होगा
अपने क्षेत्र में पानी की भरी किल्लत है इसको लेकर 554 गांव तक पानी पहुंचाने का कार्य जारी है बहुत ही जल्द इसको पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। विधान सभा क्षेत्र में सडक़ों की हालत भी काफी खराब हो चुकी थी। कांग्रेस के राज में सिर्फ घोषणा ही हुई थी। धरातल पर कुछ काम नहीं हुए। हमारी सरकार पूरी प्रयास कर रही है कि क्षेत्र नई सडक़े बनाने का कार्य किया जा रहा है। बहुत जल्द अपने क्षेत्र में सभी सडक़े बनवाई जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS