Watch Video: संतुलन बिगडऩे से डिवाइडर पर चढ़ी कार, 3 घायल

Patrika 2025-03-17

Views 38

पोकरण क्षेत्र के लवां गांव में सोमवार को सुबह एक कार का संतुलन बिगडऩे से डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे उसमें सवार दो महिलाओं सहित तीन जने घायल हो गए। कस्बे से एक कार जोधपुर रोड की तरफ जा रही थी। क्षेत्र के लवां गांव में आगे चल रहे एक ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चल रही कार का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में कार सवार जैसलमेर के रामगढ़ निवासी गेमरसिंह (40) पुत्र प्रतापसिंह, बिरमाकंवर (38) पत्नी गेमरसिंह व लाभूकंवर (60) पत्नी सगतसिंह घायल हो गए। उन्हें तत्काल पोकरण के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां उनका उपचार किया गया। सूचना पर लवां चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक प्रवीणसिंह और एनएचएआइ टीम के पेट्रोलिंग अधिकारी अरविंद चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षतिग्रस्त कार को सड़क से दूर चौकी में रखवाया और यातायात सुचारु किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS