PM Jan Aushadhi Kendra से Neemach के लोगों को मिल रहा फायदा, PM का जताया आभार

IANS INDIA 2025-03-18

Views 28

नीमच, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन औषधि केंद्र पहल देशभर में सस्ती, उच्च गुणवत्ता वाली दवाइयाँ उपलब्ध कराती है। मध्य प्रदेश के नीमच में एक केंद्र नागरिकों को चिकित्सा व्यय पर 10-70% की बचत करने में मदद करता है। स्वास्थ्य सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त करते हुए, प्रतिदिन सैकड़ों लोग लाभान्वित होते हैं। जन औषधि केंद्र के निदेशक गोविंद जायसवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जन औषधि केंद्र नाम से एक योजना शुरू की गई है, जो सस्ती कीमतों पर दवाइयां उपलब्ध कराती है। साथ ही ग्राहकों ने कहा कि यहां दवाइयां बाजार की तुलना में 10% से 70% कम कीमत पर उपलब्ध हैं, जिससे काफी बचत हो रही है। यह पहल बेहद फायदेमंद है, खासकर मध्यम और निम्न आय वर्ग के लिए।

#Customer #JanAushadhiKendra #PMJanAushadhiKendra #Medicines #PradhanMantriBhartiyaJanaushadhiPariyojana #Neemuch #MadhyaPradesh #PMNarendraModi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS