swm news...अनुदान में अटकी ‘कामकाजी महिला आवास’ योजना

Patrika 2025-03-22

Views 17

सवाईमाधोपुर. राज्य सरकार की ओर भले ही महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कामकाजी महिला आवास योजना शुरू की हो मगर सरकारी स्तर पर अनुदान नहीं मिलने से जिले में स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं ने इस योजना में कोई रूचि नहीं दिखाई। यही वजह है कि अब तक किसी भी स्वयंसेवी संस्थाओं ने इस योजना में आवेदन नहीं किए है।
योजना में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जिले में स्वयंसेवी संस्थाओं से आवेदन मांगे गए थे। इसके लिए 20 मार्च तक अंतिम तिथि रखी गई थी लेकिन अंतिम तिथि तक जिले में एक भी एनजीओ ने योजना के तहत आवेदन नहीं किया है।
हर जिले में 50 महिला आवास की होनी है व्यवस्था
योजना के तहत महिलाओं को अपनी भागीदारी बढ़ाने और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए आवास की सुविधा दी जाएगी। प्रदेश के प्रत्येक संभाग में 100 और प्रत्येक जिले में 50 महिलाओं के लिए आवास की व्यवस्था की जाएगी। भविष्य में आवश्यकता अनुसार इस संख्या में वृद्धि की जा सकती है। योजना के तहत कामकाजी महिलाएं 3 साल तक निवास की सुविधा ले सकती है।
पांच साल तक ले सकती है सुविधा का लाभ
यदि कोई महिला अच्छा व्यवहार रखती है तो इसे 1-1 वर्ष की वृद्धि समिति की अभिशंसा पर जिला कलक्टर की सहमति पर अधिकतम दो वर्ष तक की जा सकेगी। अधिकतम 5 साल तक वे इस सुविधा का लाभ ले सकती है। योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग और भारत सरकार की ओर से पीपीपी मोड पर किया जाएगा।
यह है योजना का उद््देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य कामकाजी महिलाओं के लिए सुरक्षित आवास की सुविधा देना है, ताकि वे कार्यस्थल पर और समाज में सशक्त बन सकें। साथ ही आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सकें। निवास में रहते हुए महिला का वेतन 50 हजार रुपए से अधिक होने की स्थिति में 6 माह के अंदर निवास खाली करना होगा।
यह है पात्रता और मापदंड
कामकाजी महिला निवास योजना में उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जो किसी सरकारी, गैर सरकारी या निजी संस्थान में काम करती हैं। इसके अलावा अल्प आय वर्ग की महिलाएं जो स्वयं का व्यवसाय करती हैं, वो भी इस योजना के तहत पात्र होंगी।
यह होगी शर्ते...
-महिला का कार्यस्थल नगर पालिका, नगर निगम या नगर परिषद क्षेत्र में होना चाहिए।
-महिला का स्वयं या पति, माता.पिता का आवास नहीं होना चाहिए।
-महिला का मासिक वेतन 50 हजार रुपए से कम होना चाहिए।
-महिला की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
-वंचित वर्ग की महिला जैसे विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा एवं शारीरिक रूप से अक्षम महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह देने होंगे दस्तावेज...
-आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड एवं राशन कार्ड।
-कार्यस्थल का आइडी कार्ड और नियोक्ता की ओर से प्रमाण पत्र।
-वेतन स्लिप या स्वयं के व्यवसाय का आय घोषणा पत्र।

इनका कहना है...
कामकाजी महिला आवास योजना में सरकारी की ओर से कोई अनुदान नहीं दिया जा रहा है। इससे जिले में किसी भी स्वयंसेवी संस्था से जुड़ी महिलाओं ने रूचि नहीं दिखाई है। अंतिम तिथि 20 मार्च तक एक भी आवेदन नहीं मिला है।
मीना आर्य, उपनिदेशक, समाज कल्याण विभाग, सवाईमाधोपुर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS