मानसरोवर तालाब पर बही श्रम की बूंदें, संरक्षण का लिया संकल्प

Patrika 2025-04-01

Views 196

राजस्थान पत्रिका: अमृतं जलम् अभियान
राजस्थान-पत्रिका के ‘अमृतं-जलम् अभियान’ के तहत मंगलवार को ​शिव कस्बे के प्राचीन व ऐतिहासिक मानसरोवर तालाब पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन हुआ।अभियान के दौरान लोगों ने तालाब में गंदगी को हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया। सहायक विकास अधिकारी कृष्ण कुमार माली ने तालाब संवारने में सहयोग का संकल्प लिया। माली ने कहा कि तालाब के गहरीकरण के साथ सौंदर्यीकरण के लिए भी नवीन कार्ययोजना बनाई जाएगी। पाल पर पौधरोपण किया जाएगा जिससे पूरा इलाका मनोरम हो सके। तालाब के अंदर नारियल, प्लास्टिक की थैलियां, पेड़ों की पत्तियां, बोतलों सहित अन्य कई प्रकार का कचरा पड़ा हुआ था, उसे लोगों ने बाहर निकाला।
पर्यावरण के प्रति भी हमारा फर्ज
राउमावि शिव के प्रधानाचार्य कमलकिशोर कुमावत ने कहा कि जल ही जीवन है और जल की कमी सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। जल को लेकर अगले विश्वयुद्ध की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा के साथ-साथ हमारा पर्यावरण के प्रति भी कुछ फर्ज है। उसे निभाने से ही हम शुद्ध वायु में सांस ले पाएंगे। पूर्व उपसरपंच हीरानाथ स्वामी ने कहा कि यदि अभी भी हम लापरवाह रहे तो आने वाली पीढ़ी को प्राकृतिक संसाधनों के लिए बहुत तरसना पड़ेगा। उन्होने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना करते हुए जल की कमी का एहसास करें और जल बर्बाद न करने का संकल्प करें।
नवीन तकनीक के साथ जल संरक्षण किया जाना चाहिए
पुलिस हैड कांस्टेबल कवेन्द्र चौधरी ने कहा कि नवीन तकनीक के साथ जल संरक्षण किया जाना चाहिए और इस कार्य में हर व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष भीमसिंह राजपुरोहित ने कहा कि भू गर्भदोहन व जल संरक्षण के प्रति आम व खास जनो की उदासीनता से दिन प्रतिदिन जल का संकट बढ़ता जा रहा है। । मानसरोवर तालाब जीर्णोद्धार समिति के फोजाराम माली ने कहा हर व्यक्ति को प्रयास करना होगा, तभी जाकर इस संवेदनशील मामले में सफलता मिल सकेगी। उन्होने इस पुनीत कार्य के लिए पत्रिका के प्रयासों की सराहना करते हुए अमृतं जलम् अभियान की प्रशंसा की। श्रमदान अभियान में ग्रामीणों के साथ ही राउमावि शिव, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय व भारती विद्या मंदिर के विद्यार्थी शामिल रहे। दौलतसिंह राजपुरोहित,ओमप्रकाश खत्री, कैलाशमाली, गोपालपुरी गोस्वामी, कुलदीपसिंह ने सहयोग दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS