One District One Product Scheme: बुरहानपुर के हल्दी उत्पादकों की बदली किस्मत

IANS INDIA 2025-04-04

Views 36

बुरहानपुर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फ्लैगशीप कार्यक्रम ‘एक जिला एक उत्पाद’ ने मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में हल्दी उत्पादकों और व्यापारियों की किस्मत बदल दी है। दरअसल, एक जिला उत्पाद योजना के अंतर्गत बुरहानपुर की हल्दी को शामिल किया गया है। उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के लिए पिछले दिनों बुरहानपुर में हल्दी उत्सव भी आयोजित किया गया था और इसके बाद मास्को में आयोजित एक प्रदर्शनी में भी बुरहानपुर की हल्दी को प्रदर्शित किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक केंद्र सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना में जिले की हल्दी को शामिल करने के बाद जहां हल्दी उत्पादन में बढ़ोतरी हुई है, वहीं इससे जुड़े किसानों और व्यापारियों को आर्थिक लाभ भी हो रहा है। जिला उद्यानिकी विभाग के अनुसार जिले में 1680 किसान हल्दी उत्पादन से जुडे हैं, साथ ही जिले में 32 हल्दी प्रोसेस यूनिट स्थापित की जा चुकी हैं

#MadhyaPradesh #OneDistrictOneProduct #CentralGovernment #PrimeMinisterNarendraModi #ModiGovernment #MadhyaPradeshGovernment #TurmericProducers #TurmericFarmers #TurmericTraders #GlobalRecognitionofTurmeric #FinancialSupport

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS