Varanasi में Ram Navami पर मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्री राम की आरती उतारी

IANS INDIA 2025-04-06

Views 4

वाराणसी, यूपी: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में रामनवमी के मौके पर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने वाली तस्वीर देखने को मिल रही है। वाराणसी के लमही स्थित सुभाष भवन में रामनवमी के मौके पर मुस्लिम महिलाओं द्वारा पिछले कई वर्षों से राम आरती का आयोजन किया जा रहा है और प्रभु श्री राम की आरती उतार कर हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया जा रहा है। इस बार की राम आरती में मुसलमानों में खास उत्साह देखने को मिला है। दरअसल संसद से वक्फ संशोधन विधेयक बिल पास हुआ है जिसको लेकर इस बार की राम आरती में मुस्लिमों में उत्साह देखने को मिल रहा है। बीते 18 सालों से मुस्लिम महिलाओं द्वारा राम आरती का आयोजन रामनवमी के मौके पर किया जाता है। मुस्लिम महिलाओं का मानना है कि प्रभु श्री राम उनके आराध्य हैं और कोई भी फतवा उनको प्रभु श्री राम की आराधना करने से नहीं रोक सकता है।

#RamNavami #Kashi #Varanasi #ReligiousHarmony #CommunalUnity #HinduMuslimUnity #MuslimWomenForPeace #InterfaithHarmony #RamAarti #SpiritualUnity #SubhashBhavan

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS