Watch Video: स्वर्णनगरी के मुख्य मार्गों के किनारों पर हादसों की बिछी है बिसात

Patrika 2025-04-08

Views 625

स्वर्णनगरी के सौन्दर्यकरण को लेकर विगत समय में किए गए प्रयासों से शहर के मुख्य मार्गों की रंगत में सुधार अवश्य आया है लेकिन इन्हीं मार्गों के किनारों पर मानो हादसों की बिसात बिछी हुई है। सडक़ किनारे बने नाले की पट्टियां जगह-जगह से उखड़ी हुई है। जिससे सडक़ किनारे चलने वाले राहगीर विशेषकर रात के समय में गिर कर जख्मी हो सकते हैं। इनमें गोवंश सहित अन्य पशुधन गिर सकता है। अहम बात यह है कि ये सभी जगहें नगरपरिषद कार्यालय के आसपास है। फिर भी जिम्मेदारों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा। शहर में कई जगहों पर सीवरेज के मैन हॉल के ढक्कन भी क्षतिग्रस्त हैं। उनके चलते भी हादसे की आशंका बनी हुई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS