Murshidabad Violence Victims बोले, "3-4 घंटे फोन करते रहे, नहीं आई पुलिस..."

IANS INDIA 2025-04-13

Views 92

मुर्शिदाबाद, प. बंगाल : वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में मुर्शिदाबाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। धूलियां बाजार रोड पर दंगाइयों ने कई घरों और दुकानों में लूटपाट और तोड़फोड़ की। यहां रहने वाले एक पीड़ित परिवार ने आपबीती सुनाई है और कहा है कि बंगाल अब रहने लायक नहीं रहा। पीड़ित दंपत्ति ने कहा, "हमारे घर के सामने ही हमारी दुकान है। जब हिंसा शुरू हुई तो मैंने पुलिस को फोन किया। हिंसा होती रही, लेकिन पुलिस नहीं आई। आधे घंटे बाद हमने फिर फोन किया। पुलिस आने की बात कहती रही लेकिन 3-4 घंटे तक कोई नहीं आया। अंत में हमारी दुकान की शटर तोड़ दिया गया। दुकान में कम से कम 50 लाख का सामान था, सब लूट लिया गया। उसके बाद मेरे घर का दरवाजा तोड़कर भीड़ घुस आई, सब सामान तोड़-फोड़ दिया और कीमती सामान लूट लिया। 4 घंटे तक उपद्रव चलता रहा, लेकिन प्रशासन का कोई अता-पता नहीं था। हिंदुओं की दुकानों को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया। मुस्लिमों की दुकानों को छुआ तक नहीं। घर का एक-एक सामान तोड़ दिया गया...।"

#Murshidabad #MurshidabadViolence #MurshidabadRiots #WestBengal #WaqfAmendmentAct #WaqfAmendmentAct #MamataBanerjee

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS