swm news...अस्पताल में ताले में बंद थाइराइड सहित 40 प्रकार की नि:शुल्क जांचे

Patrika 2025-04-15

Views 18

सवाईमाधोपुर. राज्य सरकार व चिकित्सा महकमे की अनदेखी मरीजो पर भारी पड़ रही है। प्रदेश सहित सवाईमाधोपुर जिला अस्पताल में 40 प्रकार की जांचों पर अनदेखी का ग्रहण लगा है। इससे मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गौरतलब है कि सामान्य चिकित्सालय में 15 मई 2024 से नि:शुल्क जांचें बंद है।
राज्य सरकार की ओर से प्रदेशभर में मरीजों के लिए शुरू की गई 40 प्रकार की नि:शुल्क जांच योजना जिला अस्पताल परिसर स्थित कमरा नम्बर 180 में पिछले एक साल से ताले में बंद है। ऐसे में मरीजों को महंगे दामों पर निजी डायग्नोस्टिक केन्द्रों पर जांच करानी पड़ रही है।
छह साल पहले हुई थी शुरूआत
जानकारी के अनुसार करीब छह साल पहले राजस्थान सरकार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं कृष्णा डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संयुक्त रूप से नि:शुल्क जांच योजना शुरू की गई थी। ऐसे में जिला अस्पताल के कमरा नम्बर 180 में मरीजों को थायराइड, टॉर्च सहित 40 प्रकार की जांच की मुफ्त में मिलना शुरू हो गई थी। लेकिन निविदा की समय सीमा 31 अगस्त को खत्म होने पर लेब की ओर से नि:शुल्क जांच योजना बंद कर दी थी। इसके बाद जांचे चालू नहीं हो सकी है।
रोज 80 से अधिक लिए जा रहे थे सैम्पल
इस योजना के तहत जिला अस्पताल में रोजाना 80 से अधिक मरीजों के विभिन्न जांचों के सैम्पल लिए जा रहे थे। उधरए प्रयोगशाला में नि:शुल्क जांच के लिए मरीज तो पहुंचते है लेकिन ताला लटका देखकर वापस निराश लौट जाते है।
सौ से ढाई हजार तक की जांचे थी फ्री
योजना के तहत यहां 100 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक की नि:शुल्क जांचें शामिल थीं। लेब में सीईए, पीएसए, टॉर्च प्रोफाइल, इन्सूलिन,आयरन,थायराइड,थैलीसीमिया,एचपीएलसी,बॉयोप्सी, हिमोग्लोबिन, यूरिन कल्चर एंड सेंसविटी, ब्लड कल्चर, सीएसएफ कल्चर, लेपेस आदि जांचें हो रही थीं।

फैक्ट फाइल...
-सरकार ने छह साल पहले शुरू की थी मुख्यमंत्री निरू शुल्क जांच योजना।
-मरीजों को 40 प्रकार की जांचों की नि:शुल्क मिलती थी सुविधा।
-सामान्य चिकित्सालय स्थित लेब से रोज 80 से अधिक लिए जा रहे थे सैम्पल।
-100 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक की जांच की मिलती थी नि:शुल्क सुविधा।
-जिला अस्पताल में 15 मई 2024 से बंद है नि:शुल्क जांचों की सुविधा।

इनका कहना है...
अस्पताल में 40 प्रकार की नि:शुल्क जांचों का मामला उच्च स्तरीय है। इसलिए कमरा नम्बर 180 में जांच की सुविधा बंद है। अस्पताल में नि:शुल्क जांचों को वापस चालू कराने के लिए पत्र उच्चाधिकारियों को लिखा जाएगा।
डॉ.तेजराम मीणा, पीएमओ, सामान्य चिकित्सालय सवाईमाधोपुर

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS