Guru Tegh Bahadur के प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं ने टेका श्री हरमंदिर साहिब में मत्था

IANS INDIA 2025-04-18

Views 23

अमृतसर ( पंजाब ) – नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के प्रकाश पर्व के अवसर पर देश-विदेश से श्रद्धालु श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचे। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गुरु घर में मत्था टेककर सभी की खुशहाली की प्रार्थना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान भी किया। श्रद्धालुओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी का प्रकाश पर्व है, जिसे देश-विदेश में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। वहीं, दुनिया भर से श्रद्धालु भी श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंच रहे हैं और पवित्र सरोवर में स्नान कर खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। इस अवसर पर गुरुद्वारे में कल शुरू किया गया अखंड पाठ आज सम्पन्न किया गया। वहीं, बढ़ती गर्मी के चलते शिरोमणि कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। गुरु घर में जगह-जगह ठंडे पानी के छबीले लगाई गई हैं तथा जगह-जगह मैट भी बिछाई गई हैं।

#AMRITSAR #SHRIHARMANDIRSHAHIB #GURUTEGHBAHADUR #PRAKASHPARV

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS