UPSC CSE 2024 Results : Manu Garg ने शारीरिक चुनौती को नहीं बनने दिया सफलता की राह में बाधा

IANS INDIA 2025-04-22

Views 6

जयपुर, राजस्थान : UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 में जयपुर के 23 वर्षीय मनु गर्ग 91वीं रैंक हासिल कर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। खास बात यह है कि मनु जन्म से दृष्टिहीन हैं, लेकिन इस शारीरिक चुनौती को उन्होंने कभी अपनी राह में रुकावट नहीं बनने दिया। मनु ने सोशल मीडिया और इंटरनेट पर उपलब्ध ऑडियो कंटेंट के जरिये अपनी पढ़ाई जारी रखी और दूसरे प्रयास में ही देश में सबसे कठिन मानी जाने वाली UPSC की परीक्षा को पास कर दिखाया। अब उनका सपना है कि वे एक सिविल सर्वेंट बनकर कलेक्टर की कुर्सी संभालें।
मनु का कहना है कि वे समाज के लिए काम करना चाहते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो शारीरिक रूप से किसी कमी का सामना कर रहे हैं। उनका मानना है कि उनकी यह सफलता कई और लोगों को प्रेरित करेगी। 23 वर्षीय मनु के परिवार में 7 लोग डॉक्टर हैं। परिवार ने बेहद कठिन परिस्थितियों से संघर्ष कर यह मुकाम हासिल किया है। उनके नाना ताराचंद जैन बताते हैं कि उन्होंने कभी मनु की हिम्मत टूटने नहीं दी। स्कूल-कॉलेज में टॉपर रहे मनु को लेकर लोगों ने सवाल उठाए कि वह UPSC कैसे क्रैक करेंगे, लेकिन उन्होंने इन सवालों को चुनौती की तरह लिया और आज उनके हौसले की जीत सबके सामने है।

#UPSC2024 #UPSCTopper #CivilServicesExam #UPSCResults #UPSCResult2024

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS