Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद दहशतगर्दों को Yogi Adityanath को कैसी चेतावनी |वनइंडिया

Views 31

जम्मू-कश्मीर (J&K)के पहलगाम (Pahalgam)में हुए आतंकी हमले से देश भर में गुस्से का उबाल है। वहीं यूपी (UP)के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)ने भी इसे लेकर दहशतगर्दों पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होती है। अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)ने कहा कि भारत सरकार का सुरक्षा,सेवा और सुशासन का जो मॉडल है वो विकास पर आधारित है, सबकी सुरक्षा पर आधारित है। अगर कोई सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करेगा तो उसके लिए जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत एक्शन होगा। जिस भाषा में वो समझेगा उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा। सीएम योगी (CM Yogi Adityanath)ने कहा कि ये भारत देश किसी को छेड़ता नहीं है लेकिन अगर किसी ने छेड़ा तो तब उसको छोड़ेगा भी नहीं। योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)ने कहा कि यही नीति उत्तरप्रदेश में भी लागू की गई है, तभी प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है।

#Pahalgamterrorattack #Indianarmy #pakistan #BandiporaEncounter #PahalgamAttack #LashkarcommanderAltafLalli #JammuKashmirattack #PahlgamAttack #pmmodi #amitshah #IndusWatersTreaty #Pahalgamnews #PahalgamTerrorAttack

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS