Watch Video: पहलगाम हमले के विरोध में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

Patrika 2025-04-26

Views 65

कश्मीर के पहलगाम में आतकी हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार शाम कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए आतंक के खिलाफ देशव्यापी एकजुटता का संदेश दिया। कैंडल मार्च का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, जिला प्रभारी चिरंजीलाल वर्मा और पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव ने किया। मार्च शहर के गोपा चौक स्थित सोनार दुर्ग के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर सदर बाजार, गांधी चौक और गुलासतला रोड से होता हुआ गांधी दर्शन परिसर तक पहुंचा। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौन मुद्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में करारा जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष संकट की इस घड़ी में पूरी तरह सरकार के साथ है, लेकिन केवल बयानबाज़ी से काम नहीं चलेगा, ठोस कार्रवाई जरूरी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS