Pahalgam Terror Attack: पहलगाम अटैक के बाद BJP सांसद Nishikant Dubey की बड़ी मांग | वनइंडिया हिंदी

Views 25

Pahalgam Terror Attack: बीजेपी सांसद (BJP MP)निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey)ने पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack)के बाद बड़ी मांग की। उनका कहना है कि पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद पाकिस्तान(Pakistan) समर्थित लोगों पर कार्रवाई हुई है। बीजेपी सांसद (BJP MP)ने कहा कि जिन लोगों ने पाकिस्तान आर्मी (Pakistan Army) को मदद पहुंचाई उन पर बुलडोजर एक्शन किया गया है लेकिन आतंकी हमले के बाद बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि जब वीजा कैंसिल हुआ तो उसमें दो तरह के वीजा शामिल हैं। ये अलार्मिंग है। इसकी गहन जांच की जरूरत है। (BJP MP) निशिकांत दुबे ने कहा कि पाकिस्तन(Pakistan) की लड़कियां यहां ब्याही जा रही हैं। वो भारत की नागरिक बन नहीं सकती हैं। जो बरसों से यहां रह रही हैं। साथ ही पाकिस्तान के लड़कों की भी यहां शादियां हैं। बीजेपी सांसद ने पूछा कि इसका मकसद क्या है। ये जांच का विषय है। ।निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने कहा कि जिन लोगों ने पाकिस्तान (Pakistan) का साथ देने की मंशा से यहां शादियां की हैं उनको टाइट करने की जरूरत है।

#Pahalgamterrorattack #Indianarmy #pakistan #BandiporaEncounter #PahalgamAttack #LashkarcommanderAltafLalli #JammuKashmirattack #PahlgamAttack #pmmodi #amitshah #IndusWatersTreaty #Pahalgamnews #PahalgamTerrorAttack

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS