भावुक कर देने वाला वीडियो: एक कुत्ता हर दिन लंबा रास्ता तय करता है अपने मालिक को दोपहर का खाना देने के लिए

Views 2

एक जर्मन शेफर्ड इंटरनेट पर वायरल हो गया है जब उसे रोज़ाना अपने मालिक के ऑफिस तक खाना पहुँचाते हुए कैमरे में कैद किया गया।

यह वीडियो @timssyvats नाम की इन्फ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें Sheru नाम का यह कुत्ता अपनी गर्दन में टिफिन लटकाए खुशी-खुशी अपने मालिक के ऑफिस की ओर बढ़ रहा है।

यह कुत्ता बहुत अच्छे से प्रशिक्षित भी है — वह आने-जाने वाली गाड़ियों का ध्यान रखता है और जब भी कोई वाहन पास आता है तो वह सड़क किनारे रुक जाता है।

वीडियो के कैप्शन में ब्लॉगर ने बताया कि Sheru हर सुबह दो किलोमीटर पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुँचता है। "क्या ये बहुत ही प्यारा नहीं है?" — यह कैप्शन में लिखा गया है।

फोटो और वीडियो: X @timssyvats








Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS