“पानी क्या, हम हवा रोक देंगे” मौलाना मदनी के ‘Pakistan का पानी ना रोको’ बयान पर भड़के Shahnawaz

IANS INDIA 2025-05-06

Views 2

पटना, बिहार: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने अरशद मदनी के बयान पर जोरदार पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मदनी साहेब को पता होना चाहिए कि पाकिस्तान हमारा खून बहाए और हम पानी भी ना रोके, पानी क्या हम हवा रोकेंगे। उन्होंने पूछा कि मदनी साहब ने कभी आतंकवादियों के खिलाफ क्या कोई बयान दिया? शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मदनी साहब को पता होना चाहिए कि पाकिस्तान हमारा खून बहाए और हम पानी भी ना रोके..पानी क्या..हम हवा रोकेंगे। अब हवा से भी कोई जहाज़ नहीं जा सकता। समुद्र से व्यापार नहीं हो सकता। मोहम्मद साहेब के नाम पर आतंकवादी संगठन बनाया हुआ है। मदनी साहब ने उसका आजतक विरोध क्यों नहीं किया”

#BJP #PahalgamTerrorattack #MaulanaMadni

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS