“WhatsApp पर आए लिंक पर क्लिक ना करें...” मोहाली साइबर क्राइम DSP ने पाक साइबर अटैक पर दिया अपडेट

IANS INDIA 2025-05-12

Views 0

मोहाली, पंजाब: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर तो हो गया है, लेकिन पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जानकारी के मुताबिक अब पाकिस्तान WhatsApp के जरिए साइबर अटैक की कोशिश में लगा हुआ है। मोहाली DSP Cyber Crime रुपिंदरदीप सोही ने कहा कि WhatsApp पर हैकर्स एक लिंक भेजते हैं, जैसे ही आप उस लिंक को ओपन करते हैं तो तुरंत सारा डाटा सीधा उनके पास चला जाता है। DSP साइबर क्राइम ने फेक APK फाइल नेम्स की लिस्ट भी शेयर की, जो की मैलवेयर हो सकती हैं। उन्होंने जानकारी दी कि कैसे इस स्कैम से लोग अपने आप को बचा सकते हैं।

#WhatsApp #CyberCrime #Hacking

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS