Watch Video: ब्लैकआउट खत्म: जैसलमेर शहर में सुबह से चहल-पहल का दौर

Patrika 2025-05-12

Views 451

पाकिस्तान के साथ तनाव के बाद सीजफायर हो जाने के बावजूद स्वर्णनगरी में जिला प्रशासन की ओर से रविवार सायं 7.30 बजे से ब्लैकआउट घोषित किया गया था। यह अवधि सोमवार प्रात: 6 बजे समाप्त हुई। उसके बाद से शहर में सारी गतिविधियां पुन: सामान्य रूप से संचालित होती नजर आई। प्रात:कालीन भ्रमण पर लोग हमेशा की भांति निकले। सुबह जल्दी काम पर जुटने वाले सडक़ों पर नजर आए। चाय-नाश्ते की थडिय़ों व ठेलों पर रोजमर्रा जैसा आलम दिखा। सुबह 10 बजे तक शहर की सडक़ों पर यातायात में इजाफा हो गया और बाजारों में धीरे-धीरे आम दिनों के जैसी भीड़भाड़ नजर आई। सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी अच्छी संख्या में शहर पहुंचे और अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी की व जरूरी कामों को निपटाया। उनका कहना था कि अगर फिर से ब्लैकआउट या कोई प्रशासनिक आदेश आता है तो उसकी पालना के लिए घर में आवश्यक सामान रखना उचित लगा, इसलिए शहर आए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS