एक्सप्लेनर: क्या है अब्राहम समझौता? ट्रंप क्यों चाहते हैं कि सऊदी अरब और सीरिया हों शामिल?

ETVBHARAT 2025-05-15

Views 5

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सऊदी अरब में सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की और उनसे इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने का आग्रह किया. अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक गलियारे की ये घटना महत्वपूर्ण थी. ट्रंप ने कहा कि अल-शरा अब्राहम समझौते में शामिल होने और इजराइल को मान्यता देने के लिए तैयार हैं. हालांकि सीरिया ने इसकी तस्दीक नहीं की है. ट्रंप ने मंगलवार को रियाद में उम्मीद जताई कि सऊदी अरब जल्द अब्राहम समझौते में शामिल होगा और इजराइल को मान्यता देगा. उन्होंने कहा कि ये काम उनके कार्यकाल में ही होगा. सऊदी अरब अर्से से कहता आया है कि इजराइल को मान्यता 1967 में फिलिस्तीन के गठन के समय तय सीमा को स्वीकार करने से जुड़ा है. अब्राहम समझौता 2020 में अमेरिकी मध्यस्थता से हुआ था. समझौते के बाद इजराइल, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सूडान और मोरक्को सहित कई अरब देशों के बीच राजनयिक संबंध सामान्य हुए.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS