अहमदाबाद में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जीएसटी के 5 KM साइक्लोथॉन मैराथन

IANS INDIA 2025-05-18

Views 51

अहमदाबाद, गुजरात: जीएसटी अहमदाबाद ने प्री-जीएसटी डे 2025 और फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक 5 किलोमीटर लंबी साइक्लोथॉन मैराथन का आयोजन किया। यह आयोजन जीएसटी कमिश्नर संतोष कुमार वत्स के नेतृत्व में हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों और शहर के लोगों के बीच स्वस्थ जीवनशैली और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना था। कमिश्नर संतोष कुमार वत्स ने कहा कि जैसे जीएसटी विभाग देश की अर्थव्यवस्था का ध्यान रखता है वैसे ही इस साइक्लोथॉन के जरिए विभाग अपने अधिकारियों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना चाहता है।   

#PreGSTDay2025 #FitIndiaMovement #Cyclothon2025 #GSTCyclothon #FitnessFirst

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS