छतरपुर में आवारा सांड का आतंक, बुजुर्ग को उठाकर दीवार से दे मारा

ETVBHARAT 2025-05-25

Views 82

छतरपुर: शहर में आवारा सांडों का आतंक बढ़ता जा रहा है. कोतवाली थाना इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक आवारा सांड ने एक बुजुर्ग को उठाकर फेंक दिया. पास में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई. कुंजरेटी मोहल्ले के रहने वाले 65 साल के बिलाल खान पर आवारा सांड ने उस समय हमला कर दिया जब वह उसको अपने घर के बाहर से भगा रहे थे. सांड को पहले उन्होंने भगाया उसके बाद वह शांत खड़े हो गए तभी सांड ने मौका देख पीछे से बुजुर्ग को अपने सींगों में फंसाकर उठाकर फेंक दिया. इसके बाद सांड वहां से भाग गया. यह घटना देखे बिलाल की पत्नी तुरंत मौके पर पहुंची. मोहल्ले के लोग भी इकठ्ठे हो गए और घायल को छतरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इससे पहले शहर की रामगली बजरिया में भी सांड का आतंक दिख चुका है. वहीं महल तिराहा, हटवारा,छत्रसाल चौक पर आए दिन आवारा सांडों का आतंक दिखाई देता है. कुछ दिनों पहले ही बस स्टैंड पर आवारा सांड ने फल ठेले पर अटैक किया था. छतरपुर नगरपालिका सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि आज एक वीडियो देखने में आया है, जिसमें एक बुजुर्ग पर आवारा जानवर ने हमला किया है. आवारा जानवरों को पकड़ने के लिए हमारी टीम लगातार काम कर रही है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS