नागदेडा में युवक की हत्या में एक और आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग को किया डिटेन

Patrika 2025-05-26

Views 67

अरनोद. अरनोद थाना इलाके के नागदेड़ा गांव में गत दिनों जमीन विवाद में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि एक नाबालिग को डिटेन किया है। इसमें अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
थाना प्रभारी हजारीलाल मीणा ने बताया कि १४ मई को गांव में योगेन्द्रसिंह की गांव व अन्य इलाकों के लोगों ने हथियारों से हत्या कर दी थी। इस मामले मेंं मृतक की पत्नी अंजना कुंवर ने रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने मामले में गत दिनों पुखराजसिंह उर्फ गुड्डूसिंह पुत्र रघुवीरसिंह राजपूत निवासी जवासा थाना नीमच सिटी एमपी, संजयसिंह पुत्र घनश्यामसिंह राजपूत निवासी नागदेडा, पिन्दुसिंह पुत्र खुमाणसिंह निवासी मउखेड़ी थाना भावगढ़ जिला मन्दसौर एमपीएवं रवि पुत्र अर्जुनलाल नायक निवासी जवासा थाना नीमच सीटी एमपी को गिरफ्तार किया गया था। चारों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। वहीं प्रकरण में वांछितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस टीमों द्वारा तकनीकी साक्ष्यों मुखबिर की सूचना पर माउखेड़ी के बीहड़ से राहुल पुत्र रामप्रसाद धनगर निवासी माउखेड़ी थाना भावगढ़ जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक नाबालिग को रठांजना से डिटेन किया गया। अन्य की तलाश की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS