Watch Video: विजय उत्सव गौरव सैनिक सम्मेलन का आयोजन

Patrika 2025-05-26

Views 60

पोकरण कस्बे के दयाल राजपूत छात्रावास में सोमवार को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर विजय उत्सव गौरव सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। परिषद के जोधपुर प्रांत अध्यक्ष सेवानिवृत मैजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य, उपाध्यक्ष कर्नल भोजराजसिंह की अध्यक्षता, राव किशोरसिंह विरमदेवरा, फ्लाइंग ऑफिसर नारायणसिंह जोधा, करणसिंह ढढु, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी झब्बरसिंह चौहान, सीमाजन कल्याण समिति के प्रदेश महामंत्री खेताराम लीलड़ के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित सम्मेलन में बड़ी संख्या में गौरव सैनानियों ने भाग लिया। इस मौके पर संबोधित करते हुए परिषद के जोधपुर प्रांत अध्यक्ष राजपुरोहित ने गत दिनों पाकिस्तान की ओर से किए गए आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सैन्य बलों की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई जवाबी कार्रवाई की सफलता की जानकारी दी। उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान के किसी भी तरह के नापाक इरादों की जवाबी कार्रवाई के लिए हरसमय तैयार है। उन्होंने पूर्व सैनिकों से भी राष्ट्र सेवा के लिए हर समय तैयार रहने की बात कही।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS