बूंद बूंद से गला तर करने का जतन

Patrika 2025-05-29

Views 36

जल संरक्षण के प्रति अनदेखी बरतने वालों को पीने के पानी के संकट का अहसास कराने के लिए यह फोटो पर्याप्त है। जो औरों के लिए जरुरत को दरकिनार कर पानी को गैरजरूरी कामों में बर्बाद करते हैं। दोपहर में प्यास से व्याकुल एक गाय सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर के पास पहुंची और टोंटी से टपक रही एक-एक बूंद को जीभ पर ओट कर गले को तर करने की कोशिश करने लगी, जबकि शहर में जलापूर्ति के दौरान अनेक स्थानों पर बिना टोंटी के नलों से पानी व्यर्थ बहता है। यह फोटो हिण्डौनसिटी में तहसील रोड पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास से लिया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS