PM Modi Bihar Visit: पीएम नरेंद्र मोदी से Manoj Jha की Bihar को लेकर कैसी मांग | Bihar Election 2025

Views 12

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के बिहार दौरे (Bihar Tour) को देखते हुए आरजेडी नेता (RJD Leader) मनोज कुमार झा (Manoj Jha) ने बिहार (Bihar) के लिए कुछ मांगें रखीं हैं। उन्होंने कहा कि बिहार (Bihar) के सामने सबसे बड़ी चुनौती है नौकरी। प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi उसके लिए क्या करेंगे। दूसरी चीज जो नजर आपकी गुजरात (Gujrat)के लिए है वो ही बिहार (Bihar) के लिए होनी चाहिए। ये नहीं कि पूंजी गुजरात (Gujrat) में फले-फूले और बिहार (Bihar) का लेबर वहां जाए। मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि बिहार इस पर विराम चाहता है। तीसरी चीज बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले। आखिरी मांग ये है कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जब सरकार में थे तो उन्होंने आरक्षण का दायरा बढ़ाया था उसे कोर्ट से निकालिए और नौवीं सूची में डालिए।

#pmmodi #pmmodibiharvisit #patnaairport #bihar election 2025 #pmmodibiharrally #manojjhademandfrompmmodiforbihar

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS