NDA की 148वीं पासिंग आउट परेड में शामिल हुए मिजोरम के राज्यपाल General VK Singh

IANS INDIA 2025-05-30

Views 1

पुणे ( महाराष्ट्र ) – आज एनडीए की 148वीं पासिंग आउट परेड में मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह बतौर समीक्षा अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने परेड के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कैडेट्स का प्रदर्शन शानदार रहा। यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं यहां दूसरी बार समीक्षा अधिकारी के तौर पर आया हूं। उन्होंने कहा कि एनडीए के बारे में आपको जो बात सबसे ज्यादा प्रभावित करती है, वह यह है कि यहां सब कुछ बदल गया है। वे हमेशा आधुनिक समय के साथ चलते हैं, फिर भी आधारशिला, मूल्य और परंपराएं मजबूत हुई हैं। उन्होंने महिला कैडेट्स को लेकर कहा कि आज 17 महिला कैडेट्स पास आउट हुईं है लेकिन जब आपने परेड देखी होगी तो आप उन्हें अलग से नहीं पहचान पाए होंगे। एनडीए ने उन्हें एकीकृत करने के लिए सावधानी से काम किया है और यही इसकी खूबसूरती है। उन्होंने कहा कि यह एक बदलाव की शुरुआत है जो हमारे समय के साथ तालमेल बिठाता है। मुझे पूरा यकीन है कि एनडीए यह सुनिश्चित करेगा कि यह बदलाव कैडेट्स को शारीरिक रूप से मजबूत और मानसिक रूप से चुस्त बनाएगा। वहीं पासिंग आउट परेड के बाद महिला कैडेट्स ने पुश अप भी किया।

#NDA #Passingoutparade #GeneralVKSingh #Mizoram

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS